शिव मंदिर देवतालाब
श्रेणी धार्मिक
देवतालाब मे एक ही पत्थर मे बना हुआ विशाल मंदिर है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण रातो-रात हुआ और इसे स्वयं भगवान विश्वकर्मा ने बनाया था। ऐसा माना जाता कि देवतालाब के दर्शन से चारोधाम की यात्रा पूरी होती है। मंदिर से भक्तो की आस्था जुडी हुई यहां प्रति वर्ष तीन मेले लगते है और इसी आस्था से प्रति माह हजारो श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
निकटतम हवाई अड्डा प्रयागराज है
ट्रेन द्वारा
निकटतम रेलवे स्टेशन रीवा है।
सड़क के द्वारा
यह धार्मिक स्थल राज्य और राष्ट्रीय राजमार्गों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है।